Thursday, January 2, 2014

वास्तु सलाह

• भवन का मुख्यद्वार पूर्वी आग्नेय में होने पर भवन स्वामी कर्जदार हो जाता है, साथ ही मुकदमेबाजी, चोरी और आग से हानि का खतरा रहता है। इसके लिए दरवाजे पर गहरे लाल रंग का पेंट करने एवं दरवाजे पर लाल रंग के पर्दे लगाने चाहिए। इससे यह कुप्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है।
• अपने घर के दक्षिण-पश्चिम में पहाड़ का फोटो लगायें।
• रंग वास्तु दोषों को दूर करते हैं अर्थात इनसे वास्तुदोषों का निवारण हो जाता है। भवन का फर्श बनाते समय काले रंग के पत्थरों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से राहु ग्रह के प्रभाव की वृद्घि होती है, जिससे जीवन में बेवजह की चिंताएं होती रहती हैं।
• घर में सभी वस्तुओं को अपनी सही स्थिति व दिशा में रखने से वास्तु-संबंधी दोषों से राहत मिलती है। रसोईघर वास्तु अनुकूल स्थान एवं दिशा में नहीं बना हो तो उसमें चूल्हा, स्टोव अग्नि कोण में रखने से वास्तुदोष को प्रभावहीन कर सकते हैं।
• भवन के दक्षिण-पश्चिम भाग में पूर्व एवं उत्तर की अपेक्षा ऊंचा निर्माण-कार्य करवायें। अगर तुरंत निर्माण कार्य करवाना संभव न हो तो टीवी का ऐंटीना भवन के पूर्वी एवं उत्तरी भाग से अधिक होनी चाहिए। अगर घर में टेलीविजन नहीं है तो एक लोहे की छड़ इस दिशा में एंटीना के स्थान पर लगाई जा सकती है।

No comments: