Tuesday, May 6, 2014

मटका शुद्ध स्वदेशी है.

विज्ञान कितनी भी तरक्की करले पर हर बदलाव सही नहीं होता.
- गर्मियों में लोग फ्रिज का या बर्फ का पानी पिते है.इसकी तासीर गर्म होती है.यह वात भी बढाता है.
- बर्फीला पानी पिने से कब्ज हो जाती है.
- बर्फीले पानी से अक्सर गला खराब हो जाता है.
- मटके का पानी बहुत अधिक ठंडा ना होने से वात नहीं बढाता .
- इसका पानी संतुष्टि देता है.
- मिटटी सभी विषैले पदार्थ सोख लेती है.
- मिटटी पानी में सभी ज़रूरी सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाती है.
- मटके को रंगने के लिए गेरू का इस्तेमाल होता है जो गर्मी में शीतलता प्रदान करता है.
- मटके के पानी से कब्ज ,गला ख़राब होना आदि रोग नहीं होते.
- मटका शुद्ध स्वदेशी है.

No comments: